उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर पहुंचा डेंगू , प्रशासन की नहीं खुल रही कुंभकर्णी नींद, 4 पीड़ित आए सामने - सितारगंज हिंदी समाचार

एक ही परिवार के चार लोगों सहित क्षेत्र के पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं स्वास्थ्य महकमे ने डेंगू को लेकर अभी तक किसी भी तरह की तैयारी नहीं की है.

सितारगंज पहुंचा डेंगू , प्रशासन की नहीं खुल रही कुंभकर्णी नींद

By

Published : Sep 23, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 8:39 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले के जसपुर में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब इसका डर भी स्थानीय लोगों को सताने लगा है. वहीं जिले में लगभग 100 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जिसके चलते लोग मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. वहीं स्वास्थ्य महकमा अभी तक कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा है.

सितारगंज पहुंचा डेंगू , प्रशासन की नहीं खुल रही कुंभकर्णी नींद

बता दें कि जसपुर में अब तक 100 से अधिक लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं, जहां एक ही परिवार के चार लोगों सहित क्षेत्र के पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं स्वास्थ्य महकमे ने डेंगू को लेकर अभी तक किसी भी तरह की तैयारी नहीं की है.

जसपुर निवासी शिक्षिका नीरज चौहान को भी डेंगू की पुष्टि होने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें सितारगंज से ही डेंगू का संक्रमण हुआ था. वही डेंगू से पीड़ित एक ही परिवार के चार सदस्यों में से एक रेवा ने डेंगू का प्रकोप बढ़ने का सबसे मुख्य कारण सरकार, नगर निगम प्रशासन और सरकारी अस्पतालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details