उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन को मिला AAP का समर्थन - धरना प्रदर्शन समाचार

रोडवेज कर्मचारी वेतन न मिलने और विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के 34 रोडवेज डिपो पर पिछले 3 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, रोडवेज प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पार्टी प्रवक्ता का समर्थन मिला है.

Khatima
रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 27, 2020, 4:13 PM IST

खटीमा: प्रदेशभर के रोडवेज कर्मचारी 4 महीनों से वेतन नहीं मिलने और विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. रोडवेज कर्मचारी प्रदेशभर के करीब 34 रोडवेज डिपो पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने टनकपुर में रोडवेज कर्मियों से मिलकर धरना प्रदर्शन कर कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया.

दरअसल, चंपावत के टनकपुर डिपो में वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उधर, आप पार्टी की प्रवक्ता संगीता शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोडवेज डिपो पहुंचकर आंदोलनरत कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया. इस दौरान आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी इससे पहले भी हड़ताल पर गए थे, लेकिन तब प्रदेश सरकार ने मात्र आश्वासन दिया था लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारियों को दिया गया आश्वासन महज कोरा ही साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: हुक्का बार में जाम और हुक्के के कश लगा रहे थे लड़के-लड़कियां, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस...

आप पार्टी की प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि मौजूदा सरकार तानाशाही पर उतर आई है. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को आम जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है. रोडवेज कर्मचारियों को बीते 4 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. इसके लिए वो लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इनकी परेशानियों से कोई लेनादेना नहीं है. वेतन न मिलने से रोडवेज कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू होने को है. सरकार को इन कर्मचारियों का दर्द नजर ही नहीं आ रहा है लेकिन आप रोडवेज कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details