काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में 3 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का 2 दिन बाद शव मिला है. परिजनों ने युवक के दोस्त पर हत्या कर शव को नाले में फैंकना का आरोप लगाया. परिजनों ने पुलिस से दोस्त के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग की. जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर चौका का घेराव किया.
जानें पूरा मामलाः काशीपुर के रामनगर रोड स्थित प्रतापपुर का रहने वाला 36 वर्षीय युवक प्रदीप थापा पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह थापा 3 जुलाई की रात 8 बजे अपने दोस्त अमरजीत सिंह के साथ जाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. 2 दिन बाद प्रदीप का शव प्रतापपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नाले में पड़ा मिला. प्रदीप के परिजनों का कहना है कि प्रदीप की हत्या कर शव को नाले में फैंका गया है. परिजनों ने दोस्त अमरजीत पर प्रदीप की हत्या का शक जताया. परिजनों ने पुलिस से अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करने लगी.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में घर से लापता व्यक्ति की लाश नाले में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका