काशीपुर: हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों का प्रयोग करने पर प्रतिबंधित है. इसी के चलते क्षेत्र में मन्दिरों, गुरुद्वारों से लाउडस्पीकर उतरने के बावजूद भी एक विशेष धर्म के धार्मिक स्थलों द्वारा लगातार लाडडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है. हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि एक धर्म विशेष के धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाये गये तो नवरात्रों से सभी मंदिरों पर विश्व हिन्दू परिषद ओर बजरंग दल लाउडस्पीकरों का प्रयोग करने पर विवश होगा.
इस दौरान विश्वहिन्दू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने का कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसी भी धार्मिक इमारत पर लाउडस्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित है. अगर यदि अगले 5 दिन के भीतर विशेष इमारतों से लाउडस्पीकर के प्रयोग की पुनरावृत्ति होती है तो आगामी 13 अप्रैल से सभी मंदिरों पर विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल भी लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के लिए मजबूर होगा.