काशीपुर: इस बार दीपावली पर गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां की मांग की गई. इसके अलावा दूसरे दिन पूजा के लिए भी गोवर्धन महाराज की गोबर से बनी प्रतिमाओं की डिमांड भी की गई. मूर्तिकार नीरज चौधरी ने बताया उनके पास गाय के गोबर से बनी मूर्तियों की डिमांड आई है.
इस बार दीपावली पर ईको फ्रैंडली त्योहार मनाने को लेकर स्थानीय लोग खासा जागरुक नजर आए. लोगों ने गोबर से बने मूर्तियों की मांग की. मूर्तिकार नीरज चौधरी का कहना है कि लोगों की मांग पर गोबर से बनी मूर्तियों को बाजार में उतारा गया है. चौधरी ने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने मास्टर ऑफ सोशल वर्क में डिग्री ली है. मूर्तिकार के मुताबिक 5 इंच की लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति की कीमत ₹40 रखी गई है.