रुद्रपुर: मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं पर लाठी चार्ज का मामला तूल पकड़ने लगा है. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांधी पार्क में धरना देकर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग की है. वहीं, मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावदी दी है.
बता दें कि बीती 21 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसिय दौरे पर रुद्रपुर थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के दौरे का विरोध किया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने का भी प्रयास किया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से पहले ही हिरासत में ले लिया था. लेकिन फिर भी कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर जाने की जिद की थी, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया था. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदलाल घायल हो गये थे.