रुद्रपुर: जिले में डेल्टा प्लस संक्रमित मरीज के गायब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस मरीज की तलाश में जुट गई है. बता दें, बीते 8 जुलाई को जिला अस्पताल में युवक ने कोरोना की जांच कराई थी. आरटीपीसीआर में उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाहरी राज्य से आने के चलते युवक का सैंपल डेल्टा प्लस की जांच के लिए रख लिया गया था.
17 जुलाई को युवक का सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा था. 10 अगस्त को युवक के डेल्टा प्लस होने की बात सामने आई. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा युवक के दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो नंबर लगातार बंद आ रहा है. अब सीएमओ कार्यालय ने जिला पुलिस को पत्र लिखते हुए मरीज की तलाश करने की गुहार लगाई गई है.
एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि 8 जुलाई को युवक द्वारा कोरोना की जांच कराई गई थी. 10 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद मरीज से संपर्क किया गया तो उसका नंबर बंद आ रहा था. जिसके बाद पुलिस को उसकी तलाश के लिए पत्र लिखा गया है.