काशीपुर: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा से पहले उन्होंने कहा उत्तराखंड के 95 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो पब्लिक स्कूलों का खर्चा नहीं उठा सकते. सरकारी स्कूलों की हालत खस्ताहाल है.जिसके कारण वे लगातार बंद हो रहे हैं. प्रदेश की सरकारों ने सरकारी स्कूलों को मजदूर निर्माण की फैक्ट्री बना दिया है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक आप आदमी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में होगी.
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए एक लंबा आंदोलन चला. जिसमें महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा, लेकिन प्रदेश की सरकारों ने लोगों के सपने को पूरा नहीं किया. यहां बीमार को पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है. शिक्षा के मामले में भी प्रदेश पिछड़ गया है. प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है, लेकिन सरकार के पास मैनेजमेंट नहीं है.
पढ़ें-खानपुर में तमंचे के बल पर की थी लूटपाट, असलहे के साथ एक बदमाश गिरफ्तार