उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पहुंचे दिल्ली के काबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, धामी सरकार पर साधा निशाना - Rajendra Pal Gautam, Cabinet Minister of Delhi Government

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम काशीपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Rajendra Pal Gautam targeted the state governmen
काशीपुर पहुंचे दिल्ली के काबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम

By

Published : Dec 22, 2021, 9:08 PM IST

काशीपुर: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा से पहले उन्होंने कहा उत्तराखंड के 95 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो पब्लिक स्कूलों का खर्चा नहीं उठा सकते. सरकारी स्कूलों की हालत खस्ताहाल है.जिसके कारण वे लगातार बंद हो रहे हैं. प्रदेश की सरकारों ने सरकारी स्कूलों को मजदूर निर्माण की फैक्ट्री बना दिया है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक आप आदमी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में होगी.

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए एक लंबा आंदोलन चला. जिसमें महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा, लेकिन प्रदेश की सरकारों ने लोगों के सपने को पूरा नहीं किया. यहां बीमार को पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है. शिक्षा के मामले में भी प्रदेश पिछड़ गया है. प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है, लेकिन सरकार के पास मैनेजमेंट नहीं है.

काशीपुर पहुंचे दिल्ली के काबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम

पढ़ें-खानपुर में तमंचे के बल पर की थी लूटपाट, असलहे के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा जो सरकार उत्तराखंड के बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन और क्वालिटी हेल्थ न दे पाए उसे सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा पिछले 20 सालों में कांग्रेस व भाजपा की सरकार बनी, उन्होंने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किए वे ही पूरे नहीं किए.

पढ़ें-रायवाला पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा जनता दिल्ली और उत्तराखंड में भाजपा, कांग्रेस व आप के घोषणा पत्रों का अध्ययन करें. जिसके बाद वह खुद देखे कि कौन सी पार्टी ने चुनावी घोषणा पक्ष के वायदों को पूरा किया है. उसी के आधार पर वोट करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details