काशीपुर/रामनगरःदिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया और कहा कि मिशन 2022 फतह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाएं. देश की राजधानी दिल्ली की तरह देवभूमि उत्तराखंड में भी परिवर्तन की लहर चल रही है. इस दौरान सिसोदिया ने आप कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. शनिवार को वे विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करेंगे.
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने से अभी तक यहां बिजली, पानी और शिक्षा की समस्या जस की तस है. अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार प्रदेश में बिजली, पानी और शिक्षा की उचित व्यवस्था करेगी. ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिले.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आवाम कांग्रेस व भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति से त्रस्त हो चुकी है. अब जनता को बदलाव चाहिए, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. बता दें कि शनिवार को मनीष सिसोदिया भीमताल के नजदीक भवाली पंहुच कर विश्व प्रसिद कैंची धाम के दर्शन करेंगे.