काशीपुर: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग घोषणापत्र भी तैयार किए जाएंगे. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ऑडियो संदेश जारी किया है. इसी ऑडियो संदेश को लेकर काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
विधानसभा चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल ने जारी किया ऑडियो, कहा- बदलेंगे देवभूमि की तस्वीर - केजरीवाल ऑडियो संदेश जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ऑडियो संदेश जारी किया है. इसी ऑडियो संदेश को लेकर काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
बता दें कि, प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने ऑडियो मैसेज को लेकर विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लोगों को अरविंद केजरीवाल सीधे फोन कर रहे हैं. ऑडियो में केजरीवाल कहते हैं कि “हेलो, कैसे हैं आप? मैं अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूँ..जी, जी, दिल्ली का मुख्यमंत्री. परिवार में किसी को कोरोना तो नहीं हुआ है? दिल्ली में तो अब काफी कंट्रोल में है कोरोना. जिसे लेकर हमने काफी अहम कदम उठाए हैं.
इस ऑडियो में केजरीवाल सीधे भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि कुछ साल पहले दिल्ली में स्थिति बड़ी खराब थी. दो ही पार्टियां थी कांग्रेस और भाजपा. लोग एक बार एक पार्टी को वोट दे देते थे एक बार दूसरी पार्टी को, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. फिर लोगों ने अपनी पार्टी बनाई आम आदमी पार्टी. जिसकी सरकार बनने पर स्थिति सुधरी, स्कूल, कॉलेज और सड़कों की हालत में भी सुधार आया और लोगों को बिजली-पानी मुफ्त में मिला. केजरीवाल कहते हैं कि उत्तराखंड में भी अच्छे स्कूल हो सकते हैं, सड़क अच्छी हो सकती हैं, बिजली फ्री हो सकती है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी देवभूमि को सुधारने का काम करेगी.