काशीपुर/जसपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक दी है. आप पहाड़ चढ़ने की तैयारी में पूरे दमखम से जुटी हुई है. गुरुवार को आप नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में उत्तराखंड जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आप पूरी तरह सक्रिय हो गई है. आप के नेता प्रदेशभर में रोड शो और जनसंवाद कार्यक्रम जनता के बीच अपनी पैठ जमाने में लगे हुए हैं. ताकि आगामी चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी एवं दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से विधायक प्रवीण कुमार ने गुरुवार को जसपुर ने जनसंवाद कार्यक्रम किया.
उत्तराखंड में AAP ने झोंकी ताकत पढ़ें-4 दिसंबर को है PM मोदी की रैली, भीड़ जुटाने के लिए BJP ने रवाना किए प्रचार वाहन
इस दौरान उन्होंने जसपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि जसपुर में इतना विकास होना चाहिए कि यहां विकास की नदियां बहनी चाहिए. जसपुर में इतना विकास होना चाहिए कि यहां के स्थानीय लोगों को जसपुर से पलायन करने की जरूरत न पड़े.
इमरान हुसैन ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता के पास आप के रूप में तीसरा विकल्प है, जो अब तक नहीं था. अब तक लोगों के पास कांग्रेस और भाजपा के रूप में ही विकल्प मौजूद था, लेकिन इस बार तीसरा विकल्प होने के चलते लोग बदलाव के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिला सुरक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विकास चाहते हैं.
पढ़ें-हरिद्वार से रुद्रपुर पहुंचे धामी, राष्ट्रीय सरस मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री
उन्होंने जसपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संभावित दावेदार डॉ यूनुस चौधरी का पक्ष अन्य दावेदारों के मुकाबले मजबूत करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में आप की सरकार बनती और डॉक्टर यूनुस चौधरी जसपुर के विधायक बनते हैं तो यहां मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करेंगे. इनके नेतृत्व में जसपुर का चौमुखी विकास होगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने अभीतक सिर्फ प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है. दोनों ही पार्टियों ने सिर्फ अपना विकास किया है. बहुत ही जल्द आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के टिकट के संभावित दावेदारों के बारे में पार्टी के द्वारा उनकी पूरी जानकारी निकालने के साथ ही जनता के बीच में सर्वे करवाया जाएगा, जो भी उपयुक्त दावेदार होगा उसे टिकट दिया जाएगा.
पढ़ें-मंच पर चढ़ते वक्त सीएम धामी का संतुलन बिगड़ा, विधायक मुकेश कोली ने थामा