उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: विजिलेंस टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, दर्जनों के काटे चालान - hindi latest news

देहरादून से आई ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने गदरपुर और दिनेशपुर क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.

देहरादून से आई विजिलेंस टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी.

By

Published : Nov 20, 2019, 6:08 PM IST

गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें आ रही थी. जिसके तहत बुधवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने गदरपुर दिनेशपुर क्षेत्र में अचानक छापेमारी की. इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए.

बता दें कि, बुधवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने क्षेत्र के अनेकों स्थानों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान 2 दर्जन से अधिक लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान काटे गए. साथ ही विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड में ये हैं आज पेट्रोल और डीजल के दाम

हरवंश सिंह, एएसपी देहरादून ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में बारीकी से विद्युत चोरी का निरीक्षण किया गया. कई उपभोक्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी की जा रही थी. इसके अलावा कुछ घरेलु बिजली कनेक्शनों को व्यवसाय के इस्तेमाल में लाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details