गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें आ रही थी. जिसके तहत बुधवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने गदरपुर दिनेशपुर क्षेत्र में अचानक छापेमारी की. इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए.
बता दें कि, बुधवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने क्षेत्र के अनेकों स्थानों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान 2 दर्जन से अधिक लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान काटे गए. साथ ही विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.