काशीपुर:उधमसिंह नगर के काशीपुर में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने आगामी 6 जनवरी को काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 'नव परिवर्तन पदयात्रा' निकालने की बात कही. उन्होंने बताया कि पदयात्रा 14 दिनों तक चलेगी, पदयात्रा गली, मोहल्ले और गांव आदि में निकाली जाएगी. वहीं, जनता के बीच रात भी गुजारंगे.
आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने मंगलवार को रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पीसी की. उन्होंने बताया कि 6 जनवरी से काशीपुर विधानसभा में काशीपुर नव परिवर्तन पदयात्रा निकालेंगे. पदयात्रा गांव पैगा के बदहाल हालत में पड़े सरकारी स्कूल से शुरू होगी. पदयात्रा 19 जनवरी तक चलेगी. इन 14 दिनों तक वह अपने घर नहीं जाएंगे और जहां भी जिस गली, मोहल्ले, गांव व शहरी क्षेत्र में उन्हें शाम हो जाएगी. वहीं जनता के बीच रात गुजारेंगे. यात्रा के संयोजक आप जिला अध्यक्ष मुकेश चावला द्वारा किया जाएगा.