काशीपुर: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की काशीपुर इकाई के चुनावों की घोषणा कर दी गई है. इसके चलते मुख्य चुनाव अधिकारी काशीपुर इकाई अश्वनी छाबड़ा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 7 फरवरी की रात 8 बजे तक मतदाता बनाए जाएंगे. इसके बाद 12 फरवरी को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. साथ ही 13 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक अन्तिम मतदाता सूची पर आपत्ति ली जाएगी.
जानकारी के अनुसार, 14 और 15 फरवरी को चुनाव अधिकारी आपत्तियों का निस्तारण करेंगे. 16 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन सुबह 10 बजे से किया जाएगा. नामांकन पत्रों की बिक्री 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक की जाएगी. नामांकन पत्र 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किए जाएंगे. इसी दिन तीन बजे से पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 18 फरवरी को सुबह दो से चार बजे तक नामांकन पत्रों पर आपत्ति सुनने के बाद इसी दिन शाम 5 बजे उम्मीदवारों की अन्तिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी और इसी दिन दोपहर दो बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.