रुद्रपुर: तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौल रेंज स्थित पंतनगर सीमैप परिसर में एक नर हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. प्रथम दृष्टया हाथी की मौत का कारण कोई बीमारी लग रही है. वहीं, वन विभाग की टीम द्वारा हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम करने की तैयारी की जा रही है ताकि, हाथी की मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाए.
पढ़ें:टिक-टॉक समेत 59 एप्स बैन होने के बाद भी देश को खतरा, जानिए क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट
पंतनगर सीमैप परिसर में नर हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पर तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बुधवार सुबह सीमैप के कर्मचारियों ने रेंजर आरपी जोशी को सूचना दी थी कि उनके परिषर में एक नर हाथी मरा हुआ है. आनन-फानन में वन विभाग की टीम हाथी के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है.
वनाधिकारियों का कहना है कि हाथी की मौत का कारण किसी बीमारी की चपेट में आकर हुई है. हाथी के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा.