उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का हंगामा - काशीपुर कुंडा थाना पुलिस

काशीपुर में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Jan 16, 2020, 7:19 AM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में पिछले हफ्ते मारपीट में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने से परिजनों में आक्रोश है. नाराज परिजन और ग्रामीण शव लेकर कुंडा थाना जाने लगे, तभी पुलिस ने ग्रामीणों को चौराहे पर ही रोक लिया. ग्रामीणों ने मामले में केस दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीती नौ जनवरी की रात करनपुर निवासी राजपाल घर लौट रहा था. इसी बीच उसकी तीन लोगों से कहासुनी हो गई. इस पर आरोपियों ने राजपाल को बेरहमी से पीट दिया और फरार हो गये. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद परिजनों ने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई थी.

परिजनों ने बताया कि घायल की हालत में सुधार न होने और बेहतर उपचार के अभाव में बीते मंगलवार को राजपाल को घर ले गये थे, जहां देर रात राजपाल की मौत हो गई. बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

पढ़ें- बागेश्वर जिला अस्पताल को मिली तीन एंबुलेंस, मुख्य सचिव ने दिखाई हरी झंडी

जिसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर कुंडा थाने का घेराव करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने कुंडा चौराहे पर सभी को रोक लिया. ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी, तब तक वो राजपाल का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शव के साथ गांव रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details