काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में लोगों ने महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है. पुलिस को पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य 2 अभी फरार बताए जा रहे हैं.
कुंडा के रहने वाले अजमत अली ने पुलिस को दी तहरीर दी है. तहरीर में अमजत ने बताया कि रविवार की सुबह उनकी पत्नी जमीला बेगम खेत में काम करने गई थीं. पड़ोसी अली हसन और मेहंदी हसन अपने बेटों सलमान और शाहरुख के साथ उनके खेत में कब्जा करने की नीयत से मेड़ काट रहे थे. अमजत की पत्नी ने खेत में पहुंच कर जब ऐसा करने से मना किया, तो मेड़ काट रहे सभी लोग आग बबूला हो गए और जमीला के साथ मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ें: तीन जिलों में रेड अलर्ट, उत्तरकाशी के लिए सड़क मार्ग से रेस्क्यू टीम रवाना, कैसे वक्त से पहुंचेगी राहत?