उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेड़ काटने के विवाद में महिला पर जानलेवा हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार - काशीपुर हिंदी समाचार

कुंडा गांव में मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना में लोगों ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया है. महिला के पति ने 4 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 फरार हैं.

kashipur
मेड़ काटने को लेकर महिला पर जानलेवा हमला

By

Published : Jul 19, 2021, 6:19 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में लोगों ने महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है. पुलिस को पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य 2 अभी फरार बताए जा रहे हैं.

कुंडा के रहने वाले अजमत अली ने पुलिस को दी तहरीर दी है. तहरीर में अमजत ने बताया कि रविवार की सुबह उनकी पत्नी जमीला बेगम खेत में काम करने गई थीं. पड़ोसी अली हसन और मेहंदी हसन अपने बेटों सलमान और शाहरुख के साथ उनके खेत में कब्जा करने की नीयत से मेड़ काट रहे थे. अमजत की पत्नी ने खेत में पहुंच कर जब ऐसा करने से मना किया, तो मेड़ काट रहे सभी लोग आग बबूला हो गए और जमीला के साथ मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें: तीन जिलों में रेड अलर्ट, उत्तरकाशी के लिए सड़क मार्ग से रेस्क्यू टीम रवाना, कैसे वक्त से पहुंचेगी राहत?

इसी दौरान मेहंदी हसन और सलमान ने तलवार और फावड़े से जमीला के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. जमीला लहूलुहान होकर खेत में गिर गई. इसी बीच अमजत की बेटी भी वहां पर पहुंच गई और वहां का दृश्य देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा होने लगे. वहीं, घायल महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. अजमत ने बताया कि चारों आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें: जाकौ राखे साइयां मार सके न कोय: 75 साल के गैणा सिंह सलामत, ढाई घंटे मलबे में दबे रहे

वहीं, एसओ कुंडा अरविंद चौधरी ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलापफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में अली हसन और मेहंदी हसन को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दोनों फरार अभियुक्त जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details