उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज - रुद्रपुर पत्नी गंभीर रूप से घायल

ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के संजय नगर खेड़ा में पत्नी पर धार दार हथियार से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने 307 का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है.

Rudrapur Crime News
रुद्रपुर पत्नी पर हमला

By

Published : Nov 13, 2020, 4:25 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के संजय नगर खेड़ा में एक महिला को पति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. मामले में थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें, घटना के बाद परिजनों और पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, चार साल पहले संजय नगर खेड़ा निवासी विश्वजीत विश्वास की शादी प्रीति से हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद ही विश्वजीत पत्नी पर शक करने लगा था. करीब डेढ़ साल पहले उनके बीच विवाद हुआ. इस पर पंचायत ने दोनों के बीच विवाद को सुलझा दिया था. हालांकि, बाद में प्रीति और विश्वजीत अलग-अलग रहने लगे.

आरोप है कि विश्वजीत ने इस दौरान कई लोगों से कर्ज लिया और फिर केरल चला गया. बीते रोज शाम को एक साल बाद वह घर पहुंचा और पत्नी को जबरन साथ ले जाने लगा. पत्नी के विरोध करने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर शराबा होने पर परिजन और आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- दीपावली पर गेंदे के फूलों से हुआ बदरी विशाल का श्रृंगार, मां लक्ष्मी की होगी विशेष पूजा

सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप ललित मोहन जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही घायल प्रीति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details