काशीपुर:ईद मनाने अपने घर काशीपुर आए हल्द्वानी में तैनात एसआई आसिफ खां और उनके भाई पर करीब दर्जन भर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एसआई और उनके भाई को गंभीर चोट आई हैं. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. घायल एसआई को काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. हमलावर फरार बताए जा रहे हैं.
बता दें, देर रात काशीपुर कोतवाली में घायल अवस्था में परिजनों के साथ पहुंचे एसआई आसिफ खां और उनके परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी. उन्होंने बताया कि गंगे बाबा रोड से गुजरते हुए अपने परिवार के साथ ईद मिलन के लिए पड़ोस के गांव बैलजूड़ी में अपने मामा के यहां जा रहे थे कि तभी गंगे बाबा तिराहे के निकट खड़े चार पांच बदमाश उनके साथ बदसलूकी करने लगे, जिसका उन्होंने विरोध किया गया तो वह लूट खसोट पर उतारू हो गए.