रुद्रपुर:किच्छा में कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गुलशन गंभीर रूप से घायल हो गए, उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठक गए. केस दर्ज होने के बाद ही कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया.
कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ते हुए कहा कि गुलशन को टारगेट कर हमला किया गया है. इस घटना में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं. बेहड़ ने कहा कि पुलिस को खुलेआम गुंडागर्दी करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी करनी चाहिए. उन्होंने गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को बाजार बंद करने की घोषणा की है.
रुद्रपुर में कांग्रेसी नेता पर जानलेवा हमला पढे़ं-
नाबालिग से छेड़छाड़: पुलिस ने अन्य शिकायतों को भी जांच में किया शामिल, आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी नाराज नगर पालिका चेयरमेन सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव करते हुए कहा कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार यानी आज बाजार बंद करने की घोषणा की है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सीओ से नोकझोंक भी हुई.
कांग्रेसियों ने कोतवाली को घेरा. दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमले के मामले में कांग्रेसी नेताओं ने दूसरे दिन भी कोतवाली के बाहर धरना दिया. इस दौरान विधायक तिलक राज बहेड़ भी मौजूद रहे. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, सीओ कोतवाल का ट्रांसफर सहित मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने पूरी घटना पर पूर्व विधायक के लोगों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और उनके मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि गुलशन सिंधी को जब तक न्याय नहीं मिलता, कोतवाली के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. तिलक राज बेहड़ ने यह भी कहा कि एसएसपी को मौके पर बुलाएं और वह उन्हीं से बात करेंगे. उन्होंने मांगा करते हुए कहा की सीओ और कोतवाल दोनो ही अधिकारियों द्वारा पूरे मामले में हिलाहवाली की जा रहा है. उन्होंने दोनों ही अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.