उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कांग्रेस महामंत्री पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - Uttarakhand Congress News

कांग्रेस महानगर महामंत्री रंजीत राणा देर रात लालपुर से रुद्रपुर आ रहे थे. तभी बिना नंबर की बाइक में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका और धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया.

रुद्रपुर में कांग्रेस महामंत्री पर जानलेवा हमला
रुद्रपुर में कांग्रेस महामंत्री पर जानलेवा हमला

By

Published : Jul 8, 2022, 6:13 AM IST

रुद्रपुर: कांग्रेस महामंत्री पर गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, इस घटना में वह घायल हो गए हैं. आसपास लोग एकत्र हुए तो हमलावर मौके से फरार हो गए. कांग्रेस महानगर महामंत्री रंजीत राणा पर बाइक सवार दो बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया है.

हमले में रंजीत के चेहरे और दूसरी जगह पर जख्म हो गए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बदमाशों के वार से बचने के लिए रंजीत नाले में गिर गए और हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

पढ़ें: खटीमा में सर्राफा दुकान से सोने की चेन चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

घटना की सूचना मिलने पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, मोनू निषाद सहित अन्य कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और घायल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके साथ ही सूचना पर सीओ अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है.

कांग्रेस महानगर महामंत्री रंजीत राणा देर रात लालपुर से रुद्रपुर आ रहे थे. तभी बिना नंबर की बाइक में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका और धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details