उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल के गेट पर मृत युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - अस्पताल गेट पर कोरोना पॉजिटिव की मौत

रविवार को काशीपुर के सरकारी अस्पताल के गेट पर मिले शव की पुलिस ने मनोज सिंह के रूप में पहचान की है. पुलिस ने बताया कि मनोज की मौत कोरोना के कारण हुई.

Kashipur
काशीपुर

By

Published : Apr 26, 2021, 7:33 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर सरकारी अस्पताल के गेट पर रविवार को एक अधेड़ का शव मिला था. जानकारी के मुताबिक शव की पहचान श्यामपुरम निवासी के रूप में हुई है, जिसकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी. पोस्टमॉर्टम से पहले हुई कोरोना जांच में इसकी पुष्टि हुई है.

काशीपुर में रविवार को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के गेट पर एक अज्ञात शव पड़ा मिला था. कटोराताल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय मनोज सिंह के रूप में की है. मृतक की जेब से सरकारी अस्पताल की स्लिप भी मिली थी.

ये भी पढ़ेंः शादी में दोस्त ने की बेइज्जती तो ईंट मारकर ले ली जान

पोस्टमॉर्टम से पहले मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना नॉडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि मृतक का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत नगर निगम की टीम के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details