उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पोस्टमॉर्टम हाउस के पास मृत मिला कौवा, कारणों की जांच में जुटा वन विभाग

पूर्व में वन विभाग को गश्त के दौरान दिनेशपुर क्षेत्र में एक साथ 25 कौवे मृत मिले थे. सभी के सैम्पल पशुचिकित्सक द्वारा जांच के लिए भेजे गए थे.

rudrapur
मृत कौवा मिलने से हडकंम्प

By

Published : Jan 31, 2021, 9:05 AM IST

रुद्रपुर: किच्छा रोड स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस के मैदान में एक मृत कौवा मिलने से हड़कंप मच गया. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पशु चिकित्सक व वन विभाग की टीम द्वारा कौवे का परीक्षण कर उसे कब्जे में ले लिया. हालांकि वन विभाग और पशुचिकित्सक कौवे की मौत का कारण ठंड बता रहे हैं. वहीं, वन विभाग की टीम द्वारा कौवे को दफना दिया गया है.

दरअसल, पूर्व में वन विभाग को गश्त के दौरान दिनेशपुर क्षेत्र में एक साथ 25 कौवे मृत मिले थे. सभी के सैम्पल पशुचिकित्सक द्वारा जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं, रुद्रपुर रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम हाउस के मैदान में एक मृत कौवा पड़े होने की सूचना मिली थी.

पढ़ें-फरवरी में होगा दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव-2021 का आयोजन

जिसके बाद वन विभाग की टीम पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंची. कौवे की मौत ठंड के कारण हुई है, बर्ड फ्लू के कोई भी लक्षण मृत कौवे पर नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि मृत कौवे को दफना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details