खटीमा: कोतवाली खटीमा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि खटीमा में रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा है.
खटीमा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - खटीमा में रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव
खटीमा में रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव मिला है. युवक की पहचान हरीश निवासी पीलीभीत के रूप में हुई है.
![खटीमा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस रेलवे ट्रैक पर पर मिली युवक की लाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12288462-thumbnail-3x2-koiusss.jpg)
रेलवे ट्रैक पर पर मिली युवक की लाश
पढ़ें: बागेश्वर और पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसमें हरीश कुमार निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत का पहचान पत्र प्राप्त हुआ है. शव में रगड़ के निशान और एक आंख बाहर आई हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.