काशीपुर/हल्द्वानी: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र में रविवार से लापता युवक की लाश गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में मिली है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से ही की गई है.
जसपुर में युवक की हत्या: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसपुर थाना क्षेत्र के बढ़ियोवाला गांव निवासी मोहम्मद साकिब रविवार की शाम से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. वहीं, सोमवार सुबह को साकिब की लाश गेहूं के खेत में नग्न हालत में मिली. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली वो भी मौके पर पहुंची और लाश को उठाकर घर ले आए. इसी बीच मामले की भनक पुलिस को भी लग गई है.
पढ़ें-Kamlesh Dhawan Murder Case: हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, गले पर मिला 12 सेमी लंबा घाव
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम बुलाकर मृतक के कपड़ों मिट्टी आदि को अपने कब्जे में लिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक उनका पुत्र मोहम्मद साकिब मजदूरी पर कारपेंटर का काम करता था. उनके दो पुत्र मोहम्मद साकिब और मोहम्मद आकिब थे.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत: वहीं, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि करीब 10 महीने पहले ही 25 साल की वंदना की शादी हुई थी. रविवार को वंदना की सास होली खेलने चली गई थी. घर के अन्य सदस्य अपने कामकाज में लगे हुए थे. इसी बीच घरवालों की नजर पड़ी तो देखा कि मकान की दूसरी मंजिल पर वंदना बेसुध पड़ी हुई थी.
पढ़ें-Kedarnath Pooja Fraud: पूजा कराने के नाम पर विदेशी दंपति से ठगे ₹1.82 लाख, राजस्थान से इमरान गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आनन-फानन में परिजन बंदना को लेकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही बंदना के मायके वाले भी हॉस्पिटल पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में हॉस्पिटल में काफी गहमा-गहमी हो गई. विवाद बढ़ा तो पुलिस बीच में आ गई. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों के लोगों समझाकर शांत कराया.
मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मायक वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष का कहना है कि उनकी बेटी को काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था. संभवत ससुरालियों ने उसकी हत्या की है.
पढ़ें-Nanda Gaura Yojana में 193 लोगों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर उठाया लाभ, मुकदमा दर्ज करने के आदेश