काशीपुर: गोविषाण टीले की रेलिंग में गुलदार के शावक का शव मिला है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. गुलदार के शावक की उम्र नौ माह के करीब बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि मादा गुलदार और उसके अन्य शावक भी आसपास के क्षेत्र में हो सकते हैं.
काशीपुर में मिला गुलदार के शावक का शव, महकमे में मचा हड़कंप - Dead body of Guldar cub in Kashipur
काशीपुर में गुलदार के शावक का शव मिला है. शावक के सिर पर चोट का निशान बताया रहा है. गुलदार के शावक के मौत के कारणों की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा गया है.
बताते चलें कि पिछले कुछ माह से काशीपुर, जसपुर और बाजपुर क्षेत्र में लगातार गुलदार की आमद हो रही है. आज शहर के बीचों बीच स्थित पर्यटन स्थल गोविषाण टीले की रेलिंग और पिलर के बीच में गुलदार के शावक का शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद वन विभाग के क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया. गुलदार के शावक की उम्र नौ माह बतायी जा रही है.
पढे़ं-लैंड जिहाद पर 'हल्ला', अवैध खनन पर 'चुप्पी', उत्तराखंड में कुछ ऐसी है नेचुरल रिसोर्सेज पर 'दोहरी' नीति
काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि शावक के सिर पर चोट का निशान है. ऐसे में विभाग के द्वारा इसकी मौत की जांच शिकारी के द्वारा किये जाने और आपसी संघर्ष सहित अन्य बिंदुओं पर की जाएगी. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल, वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार गुलदार के शावक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर रवाना हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि मादा गुलदार और उसके अन्य शावक भी आसपास के क्षेत्र में हो सकते हैं.