काशीपुर:शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव रामनगर रोड के समीप झाड़ियों के पास पड़ा मिला है. मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी और प्रतापपुर चौकी इंचार्ज रूबी मौर्य ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस चोट के कारण युवक की मौत होने की आशंका जता रही है. बता दें कि सोमवार दोपहर के समय रामनगर रोड एसआरएफ फैक्ट्री के मोड़ के पास बने यात्री प्रतीक्षालय से गुजर रहे रहागीरों ने एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा देखा गया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.