उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन महीने बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला गया शव, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

काशीपुर में न्यायालय के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने तीन महीने बाद कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

काशीपुर में कब्र खोदकर शव निकाला

By

Published : Mar 16, 2019, 11:26 PM IST

उधम सिंह नगरःकाशीपुर में एक कब्र को खोदकर शव बाहर निकालने से इलाके में सनसनी फैल गई. कब्र की खुदाई की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग कब्रिस्तान पहुंच गए. दरअसल, ये कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने की थी. वहीं, पुलिस ने कब्र की खुदाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पुलिस के मुताबिक ठाकुरद्वारा के फलेउल्ला गंज निवासी नईम अहमद की बीते 10 साल पहले जसपुर निवासी एक लड़की से शादी हुई थी. जिसके बाद वो काशीपुर के अल्ली खा में किराए पर रह रहा था. बीते तीन महीने पहले अज्ञात कारणों के चलते नईम की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफन कर दिया था, लेकिन मौत के तीन महीने बीतने के बाद मृतक के परिजनों ने बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी.

काशीपुर में कब्र खोदकर शव निकाला.


इसी के तहत शनिवार को तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नए ढेला पुल के पास स्थित कब्रिस्तान में दफन कब्र की खुदाई की. पुलिस ने शब को कब्र से बाहर निकालकर पंचायतनामा के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले पर तहसीलदार विपिन पंत ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कब्र की खुदाई की कार्रवाई अमल में लाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details