रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 31वीं वाहनी पीएसी गेट के पास नाली में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शिनाख्त गया बिहार निवासी राम कृत साहनी के रूप में हुई है.
रुद्रपुर में नाली में पड़ी मिली लाश, मौत के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज
उत्तराखंड के रुद्रपुर में 31वीं वाहनी पीएसी गेट के पास नाली में लाश एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, मौत के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, राहगीरों को नैनीताल रोड स्थित पीएसी गेट के पास नाली में एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी गई.
पढ़ें-ऋषिकेश घूमने आया यूपी का युवक डूबा, एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
सूचना पर बाजार चौकी सहित कोतवाली एसएसआई मौके पर पहुंचे और अधेड़ का शव नाली से बाहर निकाला. मृतक की जेब से एक आधार कार्ड भी मिला है, जिसमें उसका नाम राम कृत साहनी निवासी मुजफ्फरपुर, गया बिहार दर्शाया गया है. कोतवाली पुलिस बिहार में परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है. एसपी सिटी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.