उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानक सागर में शव मिलने से मचा हड़कंप - नानकमत्ता न्यूज

नानकमत्ता के नानक सागर में एक शव मिला है. शव की तलाशी लेने पर पुलिस को कपड़ों से एक चेक बुक और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है.

dead body found

By

Published : Jul 21, 2019, 11:44 PM IST

खटीमाःनानकमत्ता स्थित नानक सागर में एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

नानक सागर में मिले शव की जानकारी देते एसओ कमलेश भट्ट.

नानकमत्ता स्थित नानक सागर में शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब नानक सागर में एक शव बहता दिखाई दिया. नानक सागर में लाश की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नानक सागर से लाश को बाहर निकला. इस दौरान शव की तलाशी लेने पर पुलिस को कपड़ों से एक चेक बुक और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में हरेला की धूम, पारंपरिक वेशभूषा में स्कूली छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

पुलिस ने बरामद दस्तावेज के आधार पर लाश की शिनाख्त अरविंद सिंह पुत्र बलबीर निवासी पंडेरी थाना पुलभट्टा के रूप में की है. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक की नानकसागर में डूबने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details