खटीमाःनानकमत्ता स्थित नानक सागर में एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
नानकमत्ता स्थित नानक सागर में शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब नानक सागर में एक शव बहता दिखाई दिया. नानक सागर में लाश की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नानक सागर से लाश को बाहर निकला. इस दौरान शव की तलाशी लेने पर पुलिस को कपड़ों से एक चेक बुक और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है.