उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में बंद घर में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका - युवक का शव मिला

खटीमा के यूपी बॉर्डर से सटे मझोला गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बंद घर में एक युवक की लाश मिली. पुलिस नुकीली धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की आशंका जता रही है.

Dead Body found in Majhola Village
खटीमा में बंद घर में मिला युवक का शव

By

Published : Nov 25, 2022, 7:07 PM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के यूपी बॉर्डर पर स्थित मझोला गांव में बंद पड़े घर में एक युवक का शव मिला (Dead Body found in Majhola Village) है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने नुकीली धारदार हथियार से हत्या करने का शक जताया है.

जानकारी के मुताबिक, खटीमा के यूपी बॉर्डर से लगी 17 मील पुलिस चौकी के मझोला गांव में रहने वाले हरीश कुमार की बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. ग्रामीणों ने आनन फानन में लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाली एसएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मझोला गांव पहुंची. जहां टीम ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और हरीश कुमार की लाश (Harish Kumar dead body) को कब्जे में लिया. जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया.

खटीमा में बंद घर में मिला युवक का शव.
ये भी पढ़ेंः लूट और नाबालिग से रेप जैसे संगीन आरोपों में फरार बदमाश धरा गया, पुलिस ने घर से किया अरेस्ट

वहीं, खटीमा कोतवाली एसएसआई अशोक कुमार (Khatima Kotwali SSI Ashok Kumar) ने बताया कि पुलिस को यूपी बॉर्डर पर स्थित मझोला गांव के बंद घर में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लिया और जिसका अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्राथमिक जांच में नुकीली धारदार हथियार से युवक की हत्या (Harish Kumar Murder in Khatima) होना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले को लेकर छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details