उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dead Body Found in Kashipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रांसपोर्टर का शव

काशीपुर में बंद पड़े मकान से एक शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त ट्रांसपोर्टर मुकेश कुमार के रूप में हुई है. मुकेश कुमार लंबे समय से काशीपुर में ही रहते थे.

Dead Body Found in Kashipur
बंद पड़े मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रांसपोर्टर का शव

By

Published : Feb 4, 2023, 5:34 PM IST

काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बंद पड़े मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मकान से दुर्गंध आने पर इसकी सूचना प्रतापपुर चौकी पुलिस को दी. सूचना पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है.

शव की शिनाख्त मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कटघर के ग्राम मछरिया निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह के रूप में हुई है. मुकेश कुमार पिछले 9 वर्षों से प्रतापपुर चौकी क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा था. पिछले चार-पांच सालों से वह अपने गांव मछरिया में रहकर ही काशीपुर ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था.

पढे़ं-BAMS Fake Degree: गिरफ्तारी के बाद अब मास्टरमाइंड इमलाख की संपत्ति होगी कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

मृतक मुकेश के छोटे भाई मंगल सिंह ने बताया मुकेश शराब पीने का आदी था. जिसके कारण उसकी पत्नी अपनी छोटी बहन के घर अपने पति को छोड़कर दिल्ली चली गई. मुकेश के दो बच्चे हैं. दोनों ही बच्चे अपनी दादी दादा के साथ रह रहे हैं. यहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घटना की सूचना दी. पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया मुकेश कुमार ट्रांसपोर्ट के काम में मेडिएटर का काम करता था. 29 जनवरी की शाम को बह मछरिया गांव से एक लड़के के साथ आया था. तब से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details