उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ से लटका मिला शव - संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

उत्तराखंड के काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत (death under suspicious circumstances) हो गई. व्यक्ति का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला (body found hanging from tree ) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 3:43 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह जिले के काशीपुर में उस समय सनसनी फैल गई (death under suspicious circumstances), जब व्यक्ति का शव आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला (body found hanging from tree). मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा.

मृतक की शिनाख्त बृजेश पुत्र राज्यपाल निवासी लक्ष्मीपुर लच्छी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को पुलिस ने बताया कि बृजेश बीती रात 9 बजे बिना बताए घर से चला गया था और सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार, दोनों पहले भी जा चुके हैं जेल

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्यता मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details