खटीमा: पीलीभीत रोड पर शिव कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र को प्रशासन की टीम ने जांच उपरांत सील (deaddiction center sealed) कर दिया. केंद्र का संचालन बिना क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट एवं बिना रजिस्ट्रेशन के हो रहा था. वर्तमान में नशा मुक्ति केंद्र में 44 मरीज भर्ती थे. खटीमा प्रशासन की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र को सील करने के बाद केंद्र में भर्ती सभी 44 मरीजों को अधिकृत केंद्र को भिजवा दिया है.
गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में बीते दिन अनाधिकृत रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा जहां उस केंद्र को जांच उपरांत सील कर किया गया था. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले भर में अनाधिकृत रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ प्रशासनिक टीम द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है.