उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू का शिकार हुईं सास-बहू, इलाज के दौरान एक की हुई मौत

डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में डेंगू से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई. जबकि, मृतक महिला की सास का इलाज जारी है.

डेंगू से महिला की मौत

By

Published : Oct 29, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:52 PM IST

सितारगंजः जिले में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में डेंगू से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई. जबकि, मृतक महिला की सास का इलाज जारी है. उधर, डेंगू-बुखार से भले मौतें हो रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन्हें सिरे से नकार रहा है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो कागजों पर मौतें शून्य हैं.

गौर हो कि नगर के कपड़ा व्यवसायी राकेश खान की पत्नी संगीता खान (26) और मां प्रभाती की करीब 2 हफ्ते पहले तबीयत बिगड़ गई थी. जांच में दोनों में डेंगू के लक्षण पाए गए थे.

ये भी पढ़ेंःभैया दूज: बहन के घर भोजन करने से बढ़ती है भाई की उम्र, खुद यमराज पूर्ण करते हैं मनोकामनाएं

हालत में सुधार न होने पर व्यवसायी ने माता प्रभाती को 24 अक्टूबर और पत्नी संगीता को 26 अक्टूबर को बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में दाखिल कराया. जहां इलाज के दौरान 26 अक्टूबर की देर शाम संगीता ने दम तोड़ दिया. जबकि, माता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बेंजवाल ने बताया कि नगर में अंतिम बार 21 अक्टूबर को फागिंग कराई गई थी. इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ने और डेंगू के लक्षण पाए जाने पर वो छुट्टी लेकर देहरादून गए हैं. छुट्टी से वापस आकर उन्होंने फागिंग कराने की बात कही है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details