उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुलिस कार्यालय से कोविड-19 का डाटा चोरी, जांच के आदेश

पुलिस कार्यालय से कोरोना का डाटा चोरी होने का मामला सामने आते ही एसएसपी ने एसपी क्राइम का जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

Rudrapur police news
रुद्रपुर पुलिस कार्यालय

By

Published : Jan 11, 2021, 3:37 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस कार्यालय से कोरोना का डेटा चोरी होने का मामला सामने आया है. जिस पर उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जांच बैठा दी है. गोपनीय शिकायत पर एसएसपी कुंवर ने मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है. साथ ही एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए है.

पुलिस कार्यालय से कोविड-19 का डाटा चोरी.

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में टेक्निकल एसपीओ की नियुक्ति की गई थी. इस दौरान एसपीओ ने बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों सहित कोरोना संक्रमित मरीजों का डेटा तैयार किया था. एसएसपी को मिली गोपनीय शिकायत के बाद जिला पुलिस कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक डेटा चोरी का आरोप एसपीओ के एक वॉलिन्टियर पर लगा है. एसपीओ के एक वॉलिन्टियर द्वारा पेनड्राइव से इस डेटा को चुराया है. एसएसपी को मिली शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-ब्लैकमेल-यौन उत्पीड़न मामला: DNA सैम्पल देने कोर्ट नहीं पहुँचे आरोपी विधायक नेगी

डेटा चोरी की जांच एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा एसपी क्राइम को सौंपी गई है. जांच को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश जारी किए गए है. इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जो शिकायत उन्हें मिली है. उसकी जांच एसपी क्राइम प्रमोद कुमार को सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि जो डेटा चोरी होने की बात सामने आई है, वह पूर्व में ही पब्लिक डोमिन में सार्वजनिक किया जा चुका है. इसके बावजूद भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details