रुद्रपुरः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय और जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी जिले के दो सीएचसी में कोविड-19 ड्यूटी में तैनात RBSK (Rashtriya Bal Swasthya Karyakram) की टीम को बच्चों की जांच के लिए रिमूव नहीं किया गया है. आलम ये है कि RBSK की टीम के डॉक्टरों से डाटा एंट्री का काम लिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री धामी के गृह जनपद उधम सिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड द्वारा 8 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को पत्र जारी कर कहा गया था कि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 18 मोबाइल हेल्थ टीम के कर्मियों को कोविड-19 कार्य से मुक्त कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा जाए.
पत्र में कहा गया था कि जिले के बच्चों पर अल्प पोषण की स्थिति चिंता जनक है. लिहाजा RBSK की टीम को तत्काल कोविड ड्यूटी से रिमूव करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे कैंप लगाकर बच्चों की जांच शुरू की जाए. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला सीएमओ को पत्र जारी कर सभी 18 टीमों और वाहनों को रिमूव करने के निर्देश जारी किए गए थे.