रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग की वजह से गोदाम में रखा दस लाख का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग ने बगल की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया.
रुद्रपुर मुख्य बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक फर्नीचर हाउस में आग धधकने लगी. घटना का पता तब चला जब दूसरे माले से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन को दी गई.
यह भी पढ़ें:अच्छी खबरः श्रीनगर के जल विद्युत परियोजना पर जल्द शुरू होगा वाटर स्पोर्ट्स
मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया था. अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक मलिक कॉलोनी में रहने वाले दानिक की गोल मार्केट में तीन मंजिला बिल्डिंग थी. इस बिल्डिंग के नीचले हिस्से में दुकान थी, जबकि ऊपर गोदाम बना हुआ था.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मंगलवार शाम से ही वोल्टेज कम ज्यादा हो रहा था. ऐसे में आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी हो. बिल्डिंग में लकड़ी का सामान रखा होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.