खटीमा:नेपाल बॉर्डर पर बसे ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दिनों से टाइगर का आतंक छाया हुआ है. जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों के पास में टाइगर का मूवमेंट देखा जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
खटीमा के आबादी वाले इलाकों में दिखाई दिया टाइगर. पढ़ें:दिल्ली में जज बनने के बाद पहली बार घर पहुंचीं कात्यायनी, परिजनों ने किया जोरदार स्वागत
खटीमा के लोहियाहेड और नगरा तराई गांवों के जाने-वाले रास्ते पर विगत कुछ दिनों से टाइगर का खतरा बना हुआ है. टाइगर इन गांव से सटे जंगल से निकलकर मुख्य सड़क के पास आ जा रहा है. टाइगर की मूवमेंट के चलते ग्रामीणों में काफी भय बना हुआ है. ग्रामीणों द्वारा टाइगर मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दी गई है.
वहीं, इसके बाद वन विभाग ने टीमें बनाकर लगातार वन कर्मियों की गश्त टाइगर के मूवमेंट के स्थानों के पास कर दी है. ताकि किसी प्रकार का मानव-वन्यजीव संघर्ष न हो. वहीं, वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को भी अकेले आबादी क्षेत्र से सटे जंगल में न जाने की अपील की गई है.