बाजपुर:क्षेत्र मेंदलित समाज के लोगों ने एक युवक पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. दलित समाज के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बाजपुर कोतवाली में दलित समाज के लोग एकत्र हुए जहां चकरपुर निवासी संजीव कुमार ने कोतवाल संजय पांडे को तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति ने संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वह युवक बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर विवादित बयान देता दिखाई दे रहा है. जिससे क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.