उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू में दबंगों का तांडव, पुलिसकर्मी को पीटा, PRD जवानों की वर्दी फाड़ी

काशीपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों को दंबगों की कार रोकना भारी पड़ गया. कार रोकने से नाराज तीन दंबंगों ने सिपाही से गाली-गलौज और मारपीट की.

दबंगों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट
दबंगों ने पुलिसकर्मी से की मारपीट

By

Published : Apr 22, 2021, 3:59 PM IST

काशीपुर: नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस से अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है. कुंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार को रोका और कार सवारों से पूछताछ करने की कोशिश की. ये बात कार सवारों को नागवार गुजरी. जिसके बाद तीन कार सवारों ने ना सिर्फ पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की, बल्कि मारपीट भी की. एक सिपाही को चोट आई है और दो पीआरडी जवानों की वर्दी भी फट गई. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कवायद की जा रही है.

कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी चौकी में तैनात सिपाही राज भानु ने एफआईआर में बताया कि हमें सूचना मिली कि कुछ लोग नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसके बाद वह पीआरडी जवान देशराज के साथ गढ़ीनेगी आदर्श नगर पहुंचे. वहां एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार दिखाई दी.

उन्होंने स्कॉर्पियो सवार को गाड़ी रोक रात करीब 11:30 बजे नाइट कर्फ्यू में घूमने का कारण पूछा. इस पर स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ नीचे उतरा और गाली-गलौज शुरू कर दी. कहने लगा तुम कौन हो, मुझसे सवाल करने वाले, तुम नहीं जानते मेरा नाम मनीष चावला है. सिपाही ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह हाथापाई करने लगा. उसके दो अन्य साथी भी मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें:SSP और एसपी सिटी ने नाइट कर्फ्यू का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए

आत्मरक्षा में सिपाही और पीआरडी जवानों ने भी हल्का बल प्रयोग किया. इस पर मनीष चावला अपने दोनों साथियों के साथ कार को स्टार्ट कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग गया. मारपीट में सिपाही राज भानु के शरीर पर चोटें आईं और पीआरडी जवान हंसराज और नंदकिशोर की वर्दी फट गई.

मामले में कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मनीष चावला और उसके दो अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 186, 188, 332, 353, 269, 504, 506, 34 आइपीसी, 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details