उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड की मौत - ईंटों से भरे ट्रक

काशीपुर में आज शुक्रवार तड़के सुबह ईंटों से भरे ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
मृतक चंद्र मोहन शर्मा

By

Published : Dec 20, 2019, 1:34 PM IST

काशीपुर:क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के सुबह ईंटों से भरे ट्रक ने साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि मूलतः पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम करनपुर आलियाबाद पाइंदापुर के रहने वाले 55 वर्षीय चंद्र मोहन शर्मा पुत्र डॉ. हरस्वरूप लाल काशीपुर के वार्ड नंबर 2 गली नंबर 1 आनंद विहार गोलू गार्डन के पास अपने परिवार के साथ रहते थे. तथा वह अलीगंज रोड स्थित बहल पेपर मिल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर 2 साल से कार्य कर रहे थे.

सड़क दुर्घटना मेंसुरक्षा गार्ड की मौत

रोजाना की तरह चंद्र मोहन शर्मा शुक्रवार को भी अपने घर से फैक्ट्री के जा रहे थे . कि रास्ते में अलीगंज रोड पर ईटों से भरे ट्रक संख्या UP 21 AN 1447 ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें:काशीपुर में युवाओं को नशे के खिलाफ किया गया जागरूक

जिससे हादसे में चंद्र मोहन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक 6 भाई बहनों में चौथे नंबर के थे. चन्द्र मोहन शर्मा की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details