काशीपुर: जिले में आज एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है.
आईटीआई थाना क्षेत्र के बांसियोंवाला मंदिर के पास जसपुर खुर्द के रहने वाला ओमबीर सिंह नाम का व्यक्ति पेशे से मजदूरी का काम करता था. रोज की तरह वो आज भी सुबह साइकिल से काम पर जाने के निकला. साहनी रिसॉर्ट के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.