उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत - काशीपुर हिंदी समाचार

काशीपुर में एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

kashipur road accident
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

By

Published : May 5, 2020, 3:35 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:36 PM IST

काशीपुर: जिले में आज एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है.

आईटीआई थाना क्षेत्र के बांसियोंवाला मंदिर के पास जसपुर खुर्द के रहने वाला ओमबीर सिंह नाम का व्यक्ति पेशे से मजदूरी का काम करता था. रोज की तरह वो आज भी सुबह साइकिल से काम पर जाने के निकला. साहनी रिसॉर्ट के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: आज ये हैं देहरादून में राशन, फल ​​और सब्जियों के दाम

जानकारी के मुताबिक ओमबीर सात भाई-बहन थे, जिनमें से ये चौथे नंबर का था. रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उधर ओमबीर की मौत की सूचना से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details