उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर अटैकः स्कूल संचालिका के खाते से निकाले गए 75 हजार रुपए - उत्तराखंड न्यूज

उधम सिंह नगर में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दो माह में 113 लोग साइबर अपराधियों का शिकार हो चुके हैं.

Kashipur
काशीपुर

By

Published : Feb 26, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 7:30 PM IST

काशीपुर:जागरुकता के कमी और लापरवाही के कारण अक्सर लोग साइबर ठगों का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक साइबर क्राइम का मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने एक स्कूल संचालिका के बैंक खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए.

स्कूल संचालिका ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक मोहल्ला गिरीताल निवासी प्रीती अरोड़ा एक स्कूल की संचालिका हैं. प्रीति ने बताया कि बीते मंगलवार को उसके मोबाइल पर कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने फोन पे एप द्वारा प्वाइंट क्रेडिट करने की बात कही. जिसको लेकर उन्होंने प्रीती से कुछ जानकारी मांगी. प्रीती ने लालच में आकर उन्हें वो जानकारी दे दी.

पढ़ें-उधम सिंह नगर पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा साइबर क्राइम, 2 महीने में 113 हुए शिकार

प्रीती ने बताया कि इसके कुछ देर बाद ही उनके बैंक खाते से तीन बार में करीब 75 हजार रुपए निकाले गए. इस मामले में कोतवाली प्रभारी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 26, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details