उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठग ने खाते से उड़ाए ₹19 हजार, जांच में जुटी पुलिस - fraud case in Kashipur

काशीपुर में साइबर ठगी करते हुए एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर खाते से 19 हजार रुपए उड़ा लिये.

cyber-thug
साइबर ठग ने फोन पे के जरिए खाते से उड़ाए ₹19 हजार

By

Published : Jul 26, 2020, 10:07 PM IST

काशीपुर:शहर में साइबर ठगों द्वारा 19 हजार की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करते हुए फोन-पे के जरिये खाते से 19 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, आवास-विकास प्रतापनगर निवासी कुलदीप शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए कहा कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी. जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह उसका दोस्त बोल रहा है. फोन करने वाले ने कहा कि उसने अपने ग्राहक से पैसे लेने हैं, लेकिन उसके पास कैश नहीं हैं. जिसके कारण वह खाते में पैसे भेजने को कह रहा है. जिसके बाद उसने फोन-पे नंबर मांगा. इसने कहा कि रुपये डलवाकर बाद में वापस ले लूंगा. उसके बाद फोन करने वाले ने एक कूपन भेजा और स्कैन करने को कहा.

पढ़ें-पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे

उसने कहा कि पहले आपके खाते से रुपये कटेंगे और फिर डबल होकर आ जाएंगे. यह सुनकर उसने ऐसा करने से मना कर दिया. ठग ने विश्वास दिलाने के लिये पांच रुपये का कूपन भेजा. उसे स्कैन करने पर खाते में 10 रुपये आ गये. विश्वास होने के बाद आरोपी ने 18 हजार और एक हजार रुपए का कूपन भेजा और स्कैन करने को कहा. स्कैन करने पर उसके खाते से 19 हजार रुपये कट गये. मगर वे डबल होकर वापस नहीं आये. पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन साइबर सेल से भी की है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details