काशीपुर:शहर में साइबर ठगों द्वारा 19 हजार की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करते हुए फोन-पे के जरिये खाते से 19 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, आवास-विकास प्रतापनगर निवासी कुलदीप शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए कहा कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी. जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह उसका दोस्त बोल रहा है. फोन करने वाले ने कहा कि उसने अपने ग्राहक से पैसे लेने हैं, लेकिन उसके पास कैश नहीं हैं. जिसके कारण वह खाते में पैसे भेजने को कह रहा है. जिसके बाद उसने फोन-पे नंबर मांगा. इसने कहा कि रुपये डलवाकर बाद में वापस ले लूंगा. उसके बाद फोन करने वाले ने एक कूपन भेजा और स्कैन करने को कहा.