रुद्रपुर: रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के एक सिपाही के साथ ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने उसने बैंक खाते में सेंधमारी कर 1लाख 15 हजार 4 सौ रुपये उड़ा लिए. इसके बाद सिपाही द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साइबर ठगों ने इस बार रेलवे सुरक्षा बल में तैनात सिपाही को अपना शिकार बनाया है. ठगों द्वारा खुद को पेटीएम का अधिकारी बता कर जवान के खाते से 1 लाख 15 हजार रुपये में सेंधमारी कर ली. मामले में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़ित द्वारा बताया गया कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में रहता है. सिपाही राहुल ने बताया कि पांच अप्रैल को उसने एक जोड़ी जूता ऑर्डर किया था. पसंद न आने पर उसके द्वारा वापस कर दिए गए. जब जूते रिटर्न करने के पैसे नहीं आये तो उसके द्वारा फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर में बात की.