उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठगोंं ने खाते से उड़ाये 1.10 लाख - काशीपुर लापता युवती हरियाणा से बरामद

काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा की ओमविहार कालोनी निवासी मदन मोहन साइबर ठगी के शिकार हो गया. वहीं, मोहल्ला कटोराताल से लापता हुई एक युवती को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा है.

साइबर ठगोंं ने मोहन के खाते से उड़ाये 1.10 लाख
साइबर ठगोंं ने मोहन के खाते से उड़ाये 1.10 लाख

By

Published : Apr 8, 2021, 9:10 PM IST

काशीपुर: साइबर ठगोंं ने एक व्यक्ति के खाते से एक लाख दस हजार की नकदी उड़ा ली. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. मामला आईटीआई थाना क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने पीड़ित को वहां भेज दिया. वहीं, मोहल्ला कटोराताल से लापता हुई एक युवती को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा.

साइबर ठगों ने उड़ाए 1.10 लाख

काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा की ओमविहार कॉलोनी निवासी मदन मोहन साइबर ठगी के शिकार हो गया. मामले में उसने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका बाजपुर रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उसका खाता है. बुधवार शाम नेट से सर्च कर उसने कस्टमर केयर का नंबर लिया, जिस पर काॅल करने पर एक व्यक्ति ने उसे एक एप डाउनलोड करने को कहा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर जिला जजों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

जब उसके द्वारा एप डाउनलोड किया गया तो साइबर ठग ने उसे एप में मोबाइल नंबर डालने को कहा. मदन मोहन ने जैसे ही एप में नंबर डाला तो उसके खाते से पहले एक लाख रुपए और बाद में 10 हजार कट गया. कोतवाली पुलिस ने मामला आईटीआई थाना क्षेत्र होने के कारण उसे वहां भेज दिया.

ब्यूटी पार्लर के लिए निकली युवती लापता

काशीपुर के कटोराताल मोहल्ला से 29 मार्च को एक युवती ब्यूटी पार्लर के घर से निकली और लापता हो गई. मामले में पीड़ित पिता के तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. वहीं, पुलिस ने सूचना के आधार पर युवती को हरियाणा से बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि युवती का मोहल्ले के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते वह युवक के साथ फरार हुई थी. वहीं, पुलिस ने युवती को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details