उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने युवक के बैंक खाते से उड़ाए 3.05 लाख, जांच में जुटी पुलिस

साइबर ठगों ने युवक के खाते से धोखाधड़ी कर 3.05 लाख रूपए की रकम उड़ा दी. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

kashipur latest news
काशीपुर में साइबर ठगी

By

Published : Dec 11, 2021, 5:12 PM IST

काशीपुर: नगर में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां साइबर ठगों ने मोबाइल सिम अपडेट करने के नाम पर एक युवक से बैंक अकाउंट से तीन लाख रुपये से अधिक की धनराशि उड़ा दी है. वहीं, पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस को काशीपुर के मोहल्ला गंज निवासी मनीष कुमार ठाकुर ने दी तहरीर में बताया कि बीती 15 मई को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को वीआई कस्टमर केयर का रिप्रेजेंटिव बताया. साथ ही कहा कि उसका मोबाइल नंबर पुराना हो चुका है. इसे अपडेट करने की आवश्यकता है नहीं तो नबंर बंद हो जायेगा.

जिसके बाद प्रार्थी के मोबाइल पर इंटरनेट सेवा कुछ देर के लिए बंद हो गई. इसके बाद अगले दिन फिर से कॉल आई और मोबाइल नंबर अपडेट करने की बात कही गई तो उसने विश्वास कर लिया. कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हे एक एसएमएस मिलेगा. उसे एक नम्बर पर सेंड कर देना. उसने ऐसा ही किया.

पढ़ें-काशीपुर: नाबालिग युवती को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज

वहीं, इसके बाद में ठग बोला कि तुम्हारे नंबर पर समस्या है. तुम्हारा नंबर 24 घंटे में चालू हो जायेगा. इसके एक सप्ताह बाद जब वह बैंक गया, तब उसके खाते में मात्र 46 रूपये बचे थे. साइबर ठगों ने उसके खाते से धोखाधड़ी कर 3.05 लाख रूपए की रकम उड़ा दी. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details