उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी के लालच में साइबर ठगों के जाल में फंसा युवक, गवाए 46 हजार रुपए - dowry Demand in Kashipur

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साइबर ठगों ने पीड़ित को नौकरी का लालज देकर 46700 रुपए की ठगी की है.

काशीपुर साइबर क्राइम
काशीपुर साइबर क्राइम

By

Published : May 15, 2021, 8:47 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. साइबर ठग रोज नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आया है, जहां नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई. पीड़ित अमित से साइबर ठगों ने 46700 रुपए ठग लिए.

ऐसा बनाया शिकार

जानकारी के मुताबिक खालसा मोहल्ला निवासी अमित ने नौकरी डाॅट काॅम पर ऑनलाइन आवेदन किया था. आवेदन करने के बाद उसे ठगों का फोन आया. ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर अमित से 46,700 रूपये की मांग की. अमित ने 46,700 रुपए ठगों द्वारा बताए गए एचडीएफसी बैंक के खाते में डाल दिए. इसके बाद अमित को नौकरी के नाम पर बुलाया गया, लेकिन उनकी बताई जगह पर कोई नहीं मिला. इसके बाद अमित दिए गए कंपनी के एक्जीक्यूटिव से फोन पर बात की, लेकिन बाद में उसका फोन भी बंद आने लगा. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मजदूर के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 25 हजार रुपये

विवाहिता से दहेज की मांग

काशीपुर कोतवाली में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. दढ़ियाल रोड निवासी शर्मिष्ठा ने पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि सुसरालियों ने उससे दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की मांग की है. विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details