खटीमा:उधम सिंह नगर के खटीमा में कछुओं की तस्करी का मामला सामने आया है. कस्टम विभाग की टीम ने एक इनोवा कार से 173 जिंदा कछुओं को पकड़कर खटीमा वन विभाग के हवाले किया है. खटीमा वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कछुओं को नानक सागर में छोड़ने की न्यायालय से अनुमति मांगी है.
खटीमा कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को रोका. कार रुकते ही चारों कार सवार भागने में सफल रहे. तलाशी के दौरान कस्टम विभाग को कार के अंदर 4 बंद बोरे मिले, जिनमें जिंदा कछुए भरे हुए थे. कस्टम विभाग ने खटीमा वन विभाग को इनोवा कार व जिंदा 173 कछुए सुपुर्द किए हैं. खटीमा वन विभाग ने न्यायालय से जिंदा कछुओं को नानक सागर में छोड़ने की अनुमति मांगी है.